छत्तीसगढ़

सुहेला में रक्तदान शिविर आज

बलौदाबाजार फ़रवरी2025/sns/कलेक्टर तथा जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष दीपक सोनी के निर्देश पर रेडक्रॉस सोसाइटी बलौदा बाज़ार के तत्वावधान में  रक्तदान शिविर का आयोजन सुहेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 फरवरी को किया जाएगा। शिविर सुबह 10 बजे से आरंभ होगा ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि रक्तदान शिविर हेतु दान दाताओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। शिविर के आयोजन में रक्त संग्रहण हेतु रायपुर की रेडक्रॉस टीम आएगी। रक्तदान एक बड़ी समाज सेवा है क्योंकि इसके माध्यम से किसी मरीज की जान बचाई जा सकती है ।18 से 65 वर्ष का व्यक्ति जिसका वजन 45 किलोग्राम तथा हीमोग्लोबिन 12.5  हो वह रक्तदान कर सकता है। एक बार मे 350 मिली रक्त ही निकाला जाता है। एक व्यक्ति साल में 4 बार रक्तदान कर सकता है। इससे किसी प्रकार की कोई कमज़ोरी नहीं आती है। रक्तदान से प्राप्त रक्त से प्रसव,दुर्घटना,सर्जरी के साथ-साथ एनीमिया, सिकल सेल और हीमोफीलिया के मरीजों को भी  मदद मिलती है जिन्हें समय-समय पर रक्त चढ़ाने की जरूरत होती है। जिला कलेक्टर ने इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक सहभागिता निभाकर लोगों से रक्तदान करने की अपील की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *