बिलासपुर फरवरी 2025/sns/ कलेक्टर अवनीश शरण ने वर्ष 2025 के लिए 3 स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी, 1 अक्टूबर को दशहरा महानवमीं एवं 21 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा शामिल हैं। स्थानीय अवकाश के दिन बैंक एवं कोषालय खुले रहेंगे।
पटेल/57/277
–00–
समाचार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025
प्रथम चरण में हुए मतदान के सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा कल
बिलासपुर, 19 फरवरी 2025/त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत पंचायत सदस्यों हेतु प्रथम चरण में मस्तूरी निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से 14 में 17 फरवरी 2025 को हुए चुनाव के बाद सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा जिला पंचायत सभाकक्ष के प्रथम तल में 20 फरवरी 2025 को सवेरे 10ः30 बजे से होगी। सारणीकरण का कार्य जिला पंचायत के रिटर्निंग ऑफिसर श्री संदीप कुमार अग्रवाल तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री मनीष साहू एवं श्रीमती शिवानी सिंह की उपस्थिति में संपन्न होगा। सारणीकरण कार्य में निर्वाचित जिला पंचायत के सदस्यों के परिणाम की घोषणा की जाएगी साथ ही निर्वाचन प्रमाण पत्र रिटर्निंग ऑफिसर श्री संदीप कुमार अग्रवाल द्वारा दिया जाएगा। सारणीकरण कार्य में अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता उपस्थित हो सकते हैं।