बलौदाबाजार फ़रवरी 2025/sns/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने बुधवार को संवेदनशील मतदान केंद्रों में नियुक्त पर्यवेक्षकों की ऑनलाइन बैठक ली। उन्होंने सुचारु रूप से मतगणना संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों में कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये।
कलेक्टर नें कहा कि 20 फ़रवरी 2025 को जनपद पंचायत कसडोल निर्वाचन क्षेत्र में 293 मतदान केंद्रों में मतदान होना है जिसमें से 37 मतदान केंद्रों को संवेदनशील केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है। इन 37 संवेदनशील मतदान केंद्रों में किसी प्रकार की विवाद से निपटने तथा शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के लिए एक-एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक लोगों को यह विश्वास दिलाएंगे कि उनकी उपस्थिति में मतगणना निष्पक्ष होगी। उन्होंने सभी पर्यवेक्षक आवंटित मतदान केंद्र में 20 फ़रवरी 2025 को अपरान्ह 1 बजे तक आवश्य पहुंच जाएं। मतदान समाप्त होने के पश्चात अपनी सम्पूर्ण देख -रेख में मतगणना संपन्न कराकर मतदान दलों को सुरक्षित वापसी हेतु वाहन तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि केवल लिखित शिकायत ही स्वीकार करनी है और परिणाम घोषणा के बाद कोई शिकायत स्वीकार नहीं होगी।
संवेदनशील मतदान केंद्रों में ग्राम पंचायत साबर, छेछर,सर्वा, भदरा,झबड़ी, खैरा क, बलौदा, गिधोरी, खपरीडीह, खपराडीह, मोहतरा ह, हसुवा, कटगी, सेल, छाँछी,छरछेद,मड़वा, मटिया,बरेली, सुकली, गिररौद,दर्रा म, बैगनडबरी, पटपुरा,अर्जुनी ब,बल्दाकछार,
राजादेवरी, बिलारी ज़, कुरमाझर,
थरगांव, बार, मुरुमडीह, बड़गांव, बया, चांदन, छतवन, रिकोकला शामिल हैं।