छत्तीसगढ़

छोटे कद -काठी, पर लोकतान्त्रिक मूल्यों की समझ बड़ी

मतदान के प्रति उत्साहित मतदाता कुमारी सुशीला बाई ने किया मतदान

बलौदाबाजार भाटापारा फरवरी 2025 /sns/ लोकतंत्र के महापर्व में जिले के मतदाता पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग ले रहे हैं। इसी कड़ी में विकासखंड कसडोल के ग्राम पीसीद की जागरूक मतदाता कुमारी सुशीला बाई ने आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया। छोटे कद-काठी की यह कलाकार बड़े हौसले और देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत हैं। उन्होंने मतदान केंद्र पीसीद पहुंचकर खुशी-खुशी मतदान किया और सभी नागरिकों से अपील की, कि वे भी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा, जिससे वे अत्यंत प्रसन्न दिखीं। कुमारी सुशीला बाई का यह उत्साह दर्शाता है कि देश की जनता अब अपने अधिकारों और कर्तव्यों को लेकर पहले से अधिक जागरूक हो रही है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाताओं का योगदान आवश्यक है, और इस दिशा में कुमारी सुशीला बाई जैसे जागरूक नागरिक समाज के लिए प्रेरणा हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *