बोड़ला और पंडरिया विकासखंड के पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्यों को प्राप्त मतों का सारणीकरण कार्य 22 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे से होगा
रिटर्निंग अधिकारी प्रदान करेंगे निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को
कवर्धा फरवरी 2025/sns/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण में हुए मतदान के तहत बोड़ला और पंडरिया विकासखंड के पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्यों को प्राप्त मतों का सारणीकरण कार्य 22 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे से किया जाएगा। इसके लिए बोड़ला विकासखंड का सारणीकरण स्वामी आत्मानंद स्कूल बोड़ला परिसर में तथा पंडरिया विकासखंड का सारणीकरण कार्य स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर पंडरिया में आयोजित किया जाएगा। सारणीकरण पूर्ण होने के बाद निर्वाचित जनप्रतिनिधियों जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच को रिटर्निंग आफिसर द्वारा निर्वाचन का प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से 08 के जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए भी विकासखंड स्तर पर सारणीकरण कार्य संपन्न किया जाएगा। 23 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे कलेक्टोरेट कार्यालय के सभा कक्ष में भी सारणीकरण कार्य किया जाएगा।
टेबुलेशन कार्य को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रत्येक जनपद सदस्य क्षेत्र के आधार पर पंडरिया एवं बोड़ला विकासखंडों में 25-25 टेबल लगाए जाएंगे। जनपद सदस्यों का सारणीकरण पूर्ण होने के बाद उन्ही टेबलों पर जनपद क्षेत्र में शामिल ग्राम पँचायत के सरपंच का सारणीकरण किया जाएगा। इसी प्रकार पंच के लिए, 10-10 ग्राम पंचायतों के लिए 1-1 टेबल निर्धारित किए गए हैं। पंच पद के लिए पृथक से सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) नियुक्त किए गए हैं। टेबुलेशन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ), एक गणना प्रेक्षक और दो गणना सहायक नियुक्त किए गए है।