छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन

छिंदगढ़ जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

मतदाताओं ने भारी उत्साह के साथ मतदान में लिया भाग

2 बजे तक सुकमा में 69.68 प्रतिशत मतदानसुकमा फरवरी 2025/sns/ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत गुरूवार को जनपद पंचायत छिंदगढ़ के सभी ग्राम पंचायतों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। लोकतंत्र के इस महापर्व में हर उम्र के मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
     मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था से मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो रही थी। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। चुनाव में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई मतदाता पहली बार मतदान कर रहे थे, जिनमें उत्साह साफ झलक रहा था। ग्राम पंचायत डब्बा के शिफ्टेड मतदान केंद्र कुन्ना में मतदान केंद्र दूर होने से मतदाता अपने स्वयं के साधन ट्रेक्टर, टेम्पो और पिकअप में चढ़कर भारी संख्या में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सहूलियत के लिए पानी, छाया और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी। उल्लेखनीय है कि दोपहर 2 बजे तक छिंदगढ़ जनपद पंचायत में कुल 69.68 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमे महिला और पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत क्रमशरू 69.37 प्रतिशत और 70.05 प्रतिशत रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *