44 एलिजा टेस्ट उपलब्ध: सिविल सर्जन
सुकमा फरवरी 2025/sns/सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय सुकमा डॉ. एमआर कश्यप ने प्रचलित समाचार पत्र में ष्एलिसा रिजेंट खत्म, ब्लड बैंक चलाना मुश्किलष् शीर्षक से प्रकाशित खबर के संबंध में खंडन जारी करते हुए कहा है कि 18 फरवरी 2025 की स्थिति में 44 एलिजा टेस्ट उपलब्ध है या उपलब्ध 121 में से 77 एलिजा टेस्ट हो चुका है और शेष 44 टेस्ट जिला चिकित्सालय सुकमा के ब्लड बैंक में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त हमर लैब सुकमा में जितने भी टेस्ट के रिजेंट उपलब्ध हैं उनकी जानकारी भी दी गई है।