छत्तीसगढ़

सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन ने पीएम आवास के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

सुकमा फरवरी 2025/sns/ सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन ने गुरुवार को जिला पंचायत सुकमा के सभाकक्ष में सुकमा जनपद पंचायत के सीईओ, विकासखंड समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारी एवं तकनीकी सहायकों के साथ बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्माणाधीन आवासों को 15 मार्च तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही, निर्माण कार्यों में प्रगति लाने हेतु आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया।
इसके अतिरिक्त, सीईओ जिला पंचायत ने मनरेगा के तहत 90 दिवस की मजदूरी राशि का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे श्रमिकों को समय पर उनकी मजदूरी प्राप्त हो सके। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे हितग्राहियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें और आवास निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें।
सीईओ श्रीमती जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृत आवासों का समयबद्ध निर्माण सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी संबंधित विभाग समन्वय स्थापित कर कार्यों को शीघ्रता से पूरा करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण सामग्री की आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा न आए और निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *