छत्तीसगढ़

सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन ने किया प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण

ग्राम एर्राबोर, कूकानार, ढोड्रा सहित अन्य ग्रामों में पहुंचे अधिकारी, जल्द पूरा करने दिए निर्देशसुकमा फरवरी 2025/sns/ जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन ने विगत दिवस को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम एर्राबोर, कूकानार, ढोंढरा सहित अन्य ग्रामों का दौरा कर हितग्राहियों से बातचीत की और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द आवास निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने पात्र हितग्राहियों और छुटे हुए लोगों के नाम नवीन सर्वे के माध्यम से जोड़ने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत कूकानार में निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत कूकानार में पंचायत भवन में बैठक आयोजित की गई, जिसमें सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र और हितग्राही उपस्थित रहे। पंचायत सचिव ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत कूकानार के अंतर्गत कुल पांच ग्राम पंचायतें  कूकानार, बोकड़ाओडार, टांगारास, बोदारास और पेदारास शामिल हैं। यहां 675 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 602 हितग्राहियों को प्रथम किश्त मिल चुकी है। वर्तमान में 218 आवास निर्माणाधीन हैं, जबकि 07 आवास पूर्ण हो चुके हैं।
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जैन ने निरीक्षण के दौरान रोजगार सहायक और सचिव को आवास निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, एनआरएलएम की महिला स्व सहायता समूह को स्वीकृत आवासों के लिए ईंट निर्माण का कार्य सौंपा गया।
ग्राम पंचायत एर्राबोर में निरीक्षण के दौरान  प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों का निरीक्षण किया गया। यहां 122 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 114 हितग्राहियों को प्रथम किश्त प्राप्त हो चुकी है। वर्तमान में 68 आवास निर्माणाधीन हैं और 01 आवास पूर्ण हो चुका है।
ग्राम पंचायत ढोड्रा में निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों का निरीक्षण किया गया। यहां कुल 87 आवास स्वीकृत हैं, जिनमें से 82 हितग्राहियों को प्रथम किश्त मिल चुकी है। वर्तमान में 68 आवास निर्माणाधीन हैं और 20 आवास पूर्ण हो चुके हैं।
निरीक्षण के दौरान आवास मित्र और सचिव को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। रोजगार सहायक को 90 दिवस की मानव मजदूरी जारी करने का आदेश दिया गया। पात्र हितग्राहियों की सूची में छुटे हुए नामों को आगामी सर्वेक्षण में जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
इस निरीक्षण के दौरान सीईओ के साथ पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र और अन्य अधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *