छिन्दगढ़ विकासखंड में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मतदान
द्वितीय चरण में कुल 76.08 प्रतिशत मतदानसुकमा फरवरी 2025/sns/ त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले के छिंदगढ़ विकासखण्ड में गुरुवार को द्वितीय चरण का मतदान बिना किसी अवरोध के कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। छिंदगढ़ में औसत 76.08 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 77.34 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 74.98 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं।
जनपद पंचायत छिंदगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायतों में 165 मतदान केन्द्रों के माध्यम से 70 हजार 220 मतदाता में से कुल एक लाख 53 हजार 421 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें पुरुष मतदाता 25 हजार 269, महिला मतदाता 28 हजार 152 शामिल हैं।
199/2025