छत्तीसगढ़

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने मतदान की सुव्यवस्था हेतु ली बैठक

एजेंट द्वारा फर्जी मतदाता की पहचान मतदान केंद्र में घुसते ही किया जाना चाहिए

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 फ़रवरी 2025/ सारंगढ़ ब्लॉक में पंचायत के तृतीय चरण चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने सारंगढ़ ब्लॉक के निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि किसी भी मतदान केंद्र में भीड़ को निर्धारित  सीमा के बाहर रखा जाना चाहिए। मतदान कार्य को समय अनुरूप करते जाना चाहिए। 3 बजे परिसर में मौजूद मतदाताओं को पर्ची वितरण करना चाहिए। पिछले दिनों बरमकेला और बिलाईगढ़ ब्लॉक में प्रथम और द्वितीय चरण चुनाव में पुलिस के अच्छी व्यवस्था थी।इसी प्रकार मतदान केंद्र में आपत्ति करने लायक कोई कार्य मतदान कर्मियों को नहीं करना चाहिए। अभ्यर्थी की बैठक व्यवस्था को सुनिश्चित करना चाहिए। मतदान दल के साथ अभ्यर्थी के एजेंट को शामिल नहीं करना चाहिए। अभ्यर्थी या एजेंट को चाहिए कि जब कोई मतदाता मतदान करने के लिए मतदान केंद्र में प्रवेश करता है,तब वह व्यक्ति फर्जी है या सही है उसका आकलन करें।  एजेंट को चाहिए कि यदि कोई मतदाता फर्जी मतदाता है तो उसी समय मतदान करने के पूर्व  आपत्ति करनी चाहिए और ऐसे मतदाता को रोकथाम करना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि मतदान दल को कम से कम लोगों को अंदर जाने देना चाहिए ताकि मतदाता के नाम मिलान, उंगली में स्याही लगाने की प्रक्रिया में सभी प्रक्रिया पूरी हो। कुछ छूट न जाए, किसी प्रकार की आपत्ति ना आए। नाम ढूंढने का काम निर्धारित सीमा से बाहर बूथ लेवल अधिकारी, मितानिन और आंगनवाड़ी सहायिका, कार्यकर्ता के द्वारा किया जाना चाहिए। कलेक्टर ने सारंगढ़ ब्लॉक के अति संवेदनशील मतदान केंद्र सिंघनपुर, भद्रा, उलखर, खुडुभाठा, बरतुंगा, हिर्री, कौवाताल और बरभाठा अ में सावधानीपूर्वक सतर्क होकर मतदान कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर एस के टंडन, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एसडीएम प्रखर चंद्राकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *