51 संवेदनशील और 77 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में होगा मतदान
पिंक बूथ 15 और शिफ्ट मतदान केंद्र 59
शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्तसुकमा फरवरी 2025/sns/ सुकमा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 23 फरवरी को प्रातः 6ः45 बजे से दोपहर 2 बजे तक संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में कोंटा विकासखंड के सभी 67 ग्राम पंचायत के 128 मतदान केंद्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेंद्र ठाकुर ने बताया कि जनपद पंचायत कोंटा के अंतर्गत 128 मतदान केंद्र बनाये गए हैं जिसमे सुरक्षा की दृष्टि से 51 संवेदनशील मतदान केंद्र और 77 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। इनमें 59 मतदान केंद्र शिफ्ट किए गए हैं और महिलाओं के लिए 15 पिंक बूथ भी बनाए गए हैं। कोंटा विकासखंडों में 64 हजार 580 मतदाता पंजीकृत हैं इनमें पुरुष मतदाता 30 हजार 743 व महिला मतदाता 33 हजार 837 शामिल हैं। अंतिम चरण में कोंटा ब्लॉक के 04 जिला पंचायत सदस्य, 19 जनपद सदस्य, 59 सरपंच और 352 पंच पदों के लिए मतदान होगा। निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पंच के 840 प्रत्याशी, सरपंच के लिए 198 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के लिए 69 प्रत्याशी और जिला पंचायत सदस्य के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 8 सरपंच और 570 पंच अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं