जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया आभार व्यक्त
बलौदाबाजार फरवरी 2025/sns/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 अंतर्गत जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण निर्वाचन संपन्न होने पर जिले के सभी मतदाताओं, राजनैतिक दलों,प्रत्याशियों, प्रबुद्धजन के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने सभी मतदान दलों एवं मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों, सुरक्षा प्रबंध में लगे पुलिस के जवानों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।
कलेक्टर ने कहा है कि सभी के साझा प्रयासों और सहयोग से ही जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न हो सका है। उन्होंने कहा कि दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में युवा, महिला, बुजुर्ग, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों सहित अन्य सभी वर्गों के मतदाताओं की सराहनीय सहभागिता रही