कलेक्टर ने किया आभार व्यक्त
राजनांदगांव फरवरी 2025/sns/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 संपन्न होने पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देने के साथ सभी का आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण मतदाताओं ने जागरूकता का परिचय देते हुए लोकतंत्र के इस पर्व में उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों ने भी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। मीडिया प्रतिनिधियों से निर्वाचन में सकारात्मक सहयोग मिला। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी ने टीम भावना के साथ पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य किया। मतदान दलों के अधिकारी व कर्मचारियों ने सजग रहकर मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को पूरी गंभीरता के साथ संपन्न कराया। पुलिस जवानों द्वारा मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था रही। जवानों ने पूरी मुस्तैदी के साथ मतदान कार्य संपन्न कराया। सभी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सजगतापूर्वक दायित्व निभाया।