छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत जिले के किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने की जरूरत : कलेक्टर

  • आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा
  • पीजीएन, पीजी पोर्टल, मुख्यमंत्री जनदर्शन पोर्टल, जन चौपाल में लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की, शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश
  • डीएमएफ मद से जनहित से जुड़े कार्यों के लिए प्रस्ताव देने के लिए किया निर्देशित
  • शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसामान्य को फाइलेरिया की दवा खाने के लिए करें प्रेरित
  • साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न
    राजनांदगांव फरवरी 2025/sns/ कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि निर्माण कार्यों से जुड़े सभी विभाग कार्यों में गति लाए तथा भौतिक लक्ष्यों की पूर्ति पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करें। सभी विभाग योजनाओं की भौतिक व वित्तीय लक्ष्य एवं उपलब्धियों के संबंध में जानकारी अद्यतन करें। कलेक्टर ने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर, पीजीएन, पीजी पोर्टल, मुख्यमंत्री जनदर्शन पोर्टल, जन चौपाल में लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की तथा शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में कस्टम मिलिंग, चावल जमा की प्रगति, धान की खरीदी, धान का उठाव के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने धान उपार्जन केन्द्रों से संग्रहण केन्द्रों में धान सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। खाद-बीज की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सतत आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत जिले के किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने की जरूरत है। इसमें आ रही तकनीकी दिक्कत को दूर करते हुए किसानों को इस योजना का लाभ मिले यह सुनिश्चित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। गर्मी के दिनों में भू-जल स्तर नीचे चला जाता है, इसे ध्यान में रखते हुए ऐसे ग्रामों को चिन्हांकित कर ले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं शासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं में हितग्राहियों के प्रकरण बैंक में लंबित रहते है, उसके संबंध में सभी विभाग जानकारी दें, ताकि समस्या का निराकरण किया जा सके और हितग्राही को ऋण की स्वीकृति समय पर मिल सके। उक्त बातें कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कही।
    कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि आयुष्मान कार्ड जनसामान्य के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है और शासन की महत्वपूर्ण योजना है। नगरीय क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा। ई-केवाईसी लंबित नहीं रहें, इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करें। ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज के संबंध में जानकारी प्रदान करें तथा ग्रामीणों को सीएससी सेंटर तक लेकर आए। छुरिया तथा डोंगरगांव विकासखंड में आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में बेहतरीन कार्य करने पर टीम को बधाई दी। 70 वर्ष या 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन कराने के लिए कहा। उन्होंने डीएमएफ मद से जनहित से जुड़े कार्यों के लिए प्रस्ताव देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसामान्य को फाइलेरिया की दवा खाने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने उच्च न्यायालय के प्रकरणों को समय पर निराकरण करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना, मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों, गांव में जल संरचना का विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना, क्रेडा, भू-अर्जन के प्रकरणों का निराकरण, जर्जर आंगनबाड़ी केन्द्र व स्कूलों को डिस्मेंटल कर नये भवन के लिए प्रस्ताव, नगरीय निकायों के स्वच्छ सर्वेक्षण सहित शासन के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने बताया कि जल संरक्षण के लिए मनरेगा के तहत तालाब निर्माण एवं तालाब गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 27 ग्रामों का चिन्हांकन किया गया है, जहां गर्मी के दिनों में भू-जल स्तर नीचे चला जाता है। उन्होंने प्रधानमंंत्री आवास योजना फाईलेरिया के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *