छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने नगर विकास कार्यों का किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

कवर्धा फरवरी 2025/sns/ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे महत्वपूर्ण विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ठाकुर देव चौक से हाईटेक बस स्टैंड तक बनने वाली सड़क चौड़ीकरण परियोजना का मुआयना किया, जिसकी कुल लागत 11 करोड़ रुपए है। इस दौरान उन्होंने बिजली पोल शिफ्टिंग के कार्य को प्राथमिकता देने, निर्माण कार्यों में कुशल श्रमिकों की संख्या बढ़ाने और समय सीमा के भीतर सभी परियोजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने करपात्री स्कूल के सामने 50 लाख रुपए की लागत से बन रहे पाथवे और गार्डन निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इसके अलावा नगर पालिका कार्यालय के सामने 1 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हो रही चौपाटी तथा डीएफओ कार्यालय के सामने निर्माणाधीन चौपाटी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी निर्माण कार्यों को शीघ्रता और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि जो स्थल पहले ही तैयार हो चुके हैं, वहां से निर्माण सामग्री को तुरंत हटाया जाए ताकि यातायात बाधित न हो। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, एसडीएम सुश्री आकांक्षा नायक, लोक निर्माण के कार्यपालन अभियंता रंजीत घाटगे, विद्युत विभाग के अधिकारी, सीएमओ श्री रोहित साहू, लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका के अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *