छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ

लाईवलीहुड कॉलेज में उपस्थित होकर अथवा मोबाइल नंबर में संपर्क कर करा सकते है पंजीयन
रायगढ़ फरवरी 2025/sns/ मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्र्तगत रायगढ़ जिले के शासकीय प्रशिक्षण केन्द्र लाईवलीहुड कॉलेज के संचालित प्रशिक्षण में सिलाई मशीन (5वीं), डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (10वीं), इलेक्ट्रिीशियन (10वीं), इलेक्ट्रिशियन डोमेस्टिक सॉल्यूशन (8वीं), जल वितरण संचालक (12वीं), रिटेल सेल्स एसोसिएट (10वीं), एवं प्लंबर (5वीं) कोर्स में नि:शुल्क गैर आवासीय प्रशिक्षण हेतु प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं, जिसमें रिक्त शेष सीटों की पूर्ति के लिए प्रवेश लिया जा रहा है। प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। प्रशिक्षणार्थियों के आवागमन हेतु नि:शुल्क बस सुविधा उपलब्ध है। प्रशिक्षण उपरांत सफल प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इच्छुक युवक-युवतियां लाईवलीहुड कॉलेज केआईटी कॉलेज के पास, अग्रसेन आईटीआई के बगल में उड़ीसा रोड़, गढ़उमरिया रायगढ़ में समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अथवा लाईवलीहुड कॉलेज रायगढ़ के संपर्क नं. 07762-299505, एवं मोबाईल नं. 9755940953, 9827911451, 9406230959 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *