महिलाओं में खेल प्रतिभा निखारने जिला प्रशासन की पहलसुकमा फरवरी 2025/sns/ संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार बालिकाओं और महिलाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने एवं महिला खेल के प्रति वातावरण तैयार करने हेतु जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर महिला खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया जाएगा। महिला खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 के अंतर्गत जिला-सुकमा के तीनों विकासखण्ड सुकमा, कोटा और छिंदगढ़ में 02 मार्च 2025 को विकासखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 08 मार्च को जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। खेलकूद प्रतियोगिता के अतर्गत एथलेटिक्स बालीबाल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन फुटबॉल (हॉकी केवल छिंदगढ़) में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के विकासखण्ड स्तरीय आयोजन को व्यापक व सफलतापूर्वक आयोजित किये जाने हेतु कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के द्वारा तीनों विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर श्री ध्रव के द्वारा प्रतिभाशाली महिला व बालिका खिलाडियों को खेल प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर खेल आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।