छत्तीसगढ़

28 फरवरी को क्योर इंटरनेशनल इंडिया ट्रस्ट के सहयोग से एक दिवसीय शिविर  का आयोजन


अम्बिकापुर फरवरी 2025/sns/ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकम द्वारा 28  शुक्रवार को सुबह 09ः00 बजे से राजमाता श्रीमती  देवेन्द्र कुमारी  सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध जिला चिकित्सालय मातृत्व शिशु अस्पताल परिसर में संचालित डीईआईसी जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र अम्बिकापुर  में क्योर इंटरनेशनल इंडिया ट्रस्ट (एनजीओ) के सहयोग से एक दिवसीय शिविर कैम्प का आयोजन किया गया है।
 जिले में कार्यरत आरबीएसके चिरायु दल द्वारा चिंहांकित 1 से 18 वर्ष के बच्चों का क्लब फुट (पावफिरा) का परीक्षण उपचार एवं प्लास्टर किया जाना है।साथ में  पावफिरा (मुड़ा हुआ पैर)  गामक विकृति (बैठने, चलने, सिर सम्हालने में देरी), दन्त रोग, दृष्टि दोष, मस्ष्तिक तंत्रीका दोष (सेरिब्रल पालसी झटका लगना), श्रवण दोष (बहरापन, सुनने की कमी), व्यवहार संबंधी विकार-मानसिक मंदता, बोली और भाषा विलंब  संज्ञानात्मक विलंब, सीखने में विकार संबंधी दोष, ध्यान की कमी अतिसक्रियता चंचलता दोष, डाउन्स सिंड्रोम (शारीरिक गुणसूत्री विकार) जन्मजात विकृति, हड्डी, मांस पेशी, स्नायु संबंधी दुर्बलता, का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार एवं फालोअप किया जायेगा। पावफिरा (मुडा पैर) के बच्चों का निःशुल्क प्लास्टर किया जायेगा तथा क्योर इंटरनेशनल इंडिया ट्रस्ट के तरफ जूता दिया जायेगा। विशेषज्ञों द्वारा उपचार व सलाह दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *