दुर्ग फरवरी 2025/sns/ जिले में प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान योजना (पीएम-आशा योजना) के तहत् किसानों का एकीकृत कृषक पोर्टल में पंजीयन प्रारंभ हो गया है। योजना के तहत् खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली एवं सोयाबीन तथा रबी विपणन वर्ष 2025-26 में चना, मसूर एवं सरसों फसल का प्राईस सपोर्ट स्कीम (पीएसएस) योजनांतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा जिले में उपार्जन एवं भण्डारण हेतु उपार्जन केन्द्र के रूप में वि.ख.-धमधा में प्राथमिक सेवा सहकारी समिति, अहिवारा, लिटिया, कन्हारपुरी एवं गोटा तथा भण्डारण केन्द्र के रूप में सीजीएसडब्ल्यूसी धमधा एवं वि.ख.-दुर्ग हेतु उपार्जन केन्द्र प्राथमिक सेवा सहकारी समिति, चंद्रखुरी व भण्डारण केन्द्र के रूप में सीजीएसडब्ल्यूसी दुर्ग अधिसूचित किये गये है। जिले में अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली, सोयाबीन, चना, मसूर एवं सरसों फसल के उर्पाजन हेतु एनसीसीएफ प्रापण संस्था (पोक्योरमेंट एजेन्सी) होंगे। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) योजना के क्रियान्वयन हेतु नोडल एजेन्सी है। जो राज्य स्तरीय एजेन्सी के रूप में कार्य करते हुए प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पीएसीएस) के माध्यम से फसलों का उर्पाजन करेगी।
उप संचालक कृषि श्री संदीप भोई से प्राप्त जानकारी अनुसार अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली एवं सोयाबीन फसलों का उपार्जन 15 फरवरी 2025 से 15 मई 2025 तक एवं चना एवं मसूर फसल का उपार्जन 01 मार्च 2025 से 30 मई 2025 तक व सरसों फसल का उपार्जन 15 फरवरी 2025 से 15 मई 2025 तक की अवधि में किया जावेगा। फसलों के उपार्जन हेतु उत्पादक कृषकों का फसलवार और मौसमवार एकीकृत कृषक पोर्टल में पंजीयन होना आवश्यक है। जिले के सभी किसान भाईयों से संबंधित सेवा सहकारी समिति में जा कर एकीकृत किसान पोर्टल में जल्द से जल्द पंजीयन करवाने की अपील की गई है, ताकि अरहर, चना, मसूर, सरसों इत्यादि फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विक्रय कर सकें।