छत्तीसगढ़

अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री पर अंकुश लगाने रखी जाएगी कड़ी निगरानी,ढाबा संचालकों की बैठक लेने के निर्देश

जिला स्तरीय एनकॉर्ड समिति की बैठक सम्पन्न

बलौदाबाजार फ़रवरी 2025/sns/ कलेक्टर  दीपक सोनी की अध्यक्षता  में शुक्रवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे मादक द्रव्यों के अवैध भण्डारण एवं बिक्री पर रोकथाम से सम्बंधित जिला स्तरीय एनकॉर्ड 
समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री पर रोकथाम के लिए अवकारी, राजस्व एवं पुलिस की टीम को कड़ी निगरानी रखने तथा त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये गए।इसके साथ ही सड़क किनारे के ढाबा संचालकों की बैठक लेकर सीसीटीवी की स्थिति की समीक्षा एवं अतिक्रमण पर  कार्रवाई करने सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया।

कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि नेशनल हाइवे एवं स्टेट हाई वे किनारे बिना अनुमति के संचालित, अवैध शारब बिक्री एवं शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करने वाले ढाबों की जाँच के लिए राजस्व, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम गठित करें और सूची तैयार करें। बिना अनुमति के ढाबा संचालन नहीं होने देना है। उन्होंने अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए हॉट- स्पॉट चिन्हित करते हुए उन क्षेत्रों मे विशेष कार्यवाही अभियान चलाने आबकारी विभाग के अधिकारियो को दिए। उन्होने सूचना तंत्र मजबूत करने मैदानी अमलों को सक्रिय करने के लिए  कोटवार, पटेल, मितानिन ट्रेनर, भारतमाता वाहिनी के सदस्यों को सक्रिय करने कहा। इसके साथ ही नशे के खिलाफ जनजागरूकता कार्यक्रम मे सामाजिक संगठनों एवं सिविल सोसाइटी की सहभागिता सुनिश्चित कराने कहा।
बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह सहित सभी एसडीएम एवं सम्बंधित विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक /99/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *