बलौदाबाजार मार्च 2025/sns/ बाबा गुरु घासीदास ज़ी की तपोभूमि गिरौदपुरी में
आगामी 4 से 6 मार्च 2025 तक होने वाले विशाल मेला एवं संत समागम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आम लोगों के वाहनों की पार्किंग हेतु स्थल निर्धारित किया गया है। निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपनी वाहनो को खड़ी करने जिला प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण,गिधौरी, कसडोल, मडवा रोड से होते हुए आने वाले श्रद्धालु अपनी वाहन चौकी के पीछे शेर पंजा पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे। बया, अर्जुनी, तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपनी वाहन अर्जुनीफारेट बैरियर के पास पार्किंग स्थल में वाहन पार्क करेंगे। सोनाखान,नवागांव तरफ से आने वाले अपनी वाहन जोंक नदी के सामने पर्किग में,मुख्य मंदिर पार्किंग स्थल से जो भी दर्शनार्थी जोक नदी नहाने के लिए जाते हैं वे अपनी वाहन जोक नदी के बाएं और नहर के सामने स्थित पार्किंग स्थल में अपनी वाहन व्यवस्थित खड़ी करेंगे। छाता पहाड़ दर्शन के लिए जाने वाले सभी अपनी वाहन महाराजी फॉरेस्ट बैरियर के सामने पार्क कर पैदल ही छाता पहाड़ दर्शन के लिए जाएंगे उसके आगे सिर्फ पास धारी वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा अन्यथा कोई भी वहां आगे नहीं जाएगी। महाराजी फॉरेस्ट डिपो पार्किंग स्थल में जगह समाप्त होने जाने पर फॉरेस्ट डिपो के पीछे तालाब के पास के पार्किंग स्थल में वाहन पार्क करेंगे।
मुख्य मंदिर से छाता पहाड़ दर्शन के लिए जाने वाले एकांकी रोड का उपयोग करेंगे एकांकी रोड जोक नदी, महाराजी, एकांकी मार्ग का उपयोग करेंगे। सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी अपना शासकीय वाहन गिरौदपुरी चौकी के सामने और चौकी के पीछे वाहनों को व्यवस्थित पार्किंग करेंगे अनावश्यक रोड के ऊपर कोई भी वहां खड़ी नहीं करेंगे।
ठेला -खोमचा प्रतिबंधित क्षेत्र -मुख्य मेला स्थल में पीएचई तिराहा, मुख्य जैतखाम चौक, हेलीपैड चौक के अंदर कोई भी ठेला खड़ी नहीं करेंगे । यह एरिया ठेला- खोमचा प्रतिबंधित एरिया रहेगा। ठेला- खोमचा व्यवसायों के लिए पीएचई तिराहा से छोटा मंदिर हेलीपैड के सामने वाला एरिया निर्धारित किया गया है। मुख्य सड़क में कोई भी ठेला नहीं रहेगा।