छत्तीसगढ़

हाईस्कूल की परीक्षा प्रारंभ

केंन्दों में परीक्षाएं शांतिपूर्ण हो रही संचालित
अम्बिकापुर मार्च 2025/sns/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित की जाने वाली हाईस्कूल मुख्य परीक्षा 03 मार्च 2025 हिन्दी विषय की परीक्षा जिले में  कुल 75 परीक्षा केन्द्रों में संपन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर सरगुजा से गठित उड़नदस्ता दल द्वारा शा.उ.मा.वि. सरगंवा, असोला, मणिपुरवार्ड, पुलिसलाईन एवं संत मोंर्टफोर्ट बनेया एवं जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर से गठित दल द्वारा शा.उ.मा.वि.लमगांव, बरगीडीह, बालक लुण्ड्रा, धौरपुर शा०बहु० उ०मा०वि०अम्बिकापुर एवं प्रभात राई का निरीक्षण किया गया। जिले में दसवीं कक्षा में पंजीकृत दर्ज संख्या- 9357 है। आज हिंदी विषय में उपस्थित संख्या- 9041 एवं अनुपस्थित- 316 रहे। सभी केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *