छत्तीसगढ़

सांसद श्री महेश कश्यप ने दिशा समिति की बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश

पात्र हितग्राहियों को आवास प्लस योजना का लाभ अवश्य मिले-सांसद श्री कश्यप

हर घर स्वच्छ पेयजल पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी- श्री कश्यपसुकमा मार्च 2025/sns/ बस्तर लोकसभा सांसद श्री महेश कश्यप की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सभी विभागों के महत्वपूर्ण एजेण्डे पर चर्चा किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव और जिला सीईओ श्रीमती नम्रता जैन भी उपस्थित थे।
बैठक में विभिन्न एजेंडे पर विभागवार जानकारी ली गई और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। सांसद श्री कश्यप ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्वीकृत पीएम आवास योजना में हितग्राहियों को आवास पूर्ण करने पर होने वाली समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास प्लस योजना के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को सर्वे कर आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
  सांसद श्री कश्यप ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, बिजली जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए सबको मिलकर सहभागिता से काम करना होगा। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों को गम्भीरता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन हर परिवार हर व्यक्ति से जुड़ी केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। हर घर में जल पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। जल जीवन के कार्यों में गुणवत्तापूर्ण कार्य करें। जो ठेकेदार अच्छा कम नहीं करता है उसके ऊपर नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने जिले में उपलब्ध आंगनवाड़ी केंद्रों का जायजा लेते हुए कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में और नवीन आंगनवाड़ी केंद्र खोलने की आवश्यकता है। जल्द ही सर्वे करके माँग पात्र शासन को प्रेषित करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय, तालमेल के साथ कार्य करें ताकि जिले के निवासियों को इसका लाभ मिल सके।
बस्तर सांसद श्री कश्यप ने स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति की जानकारी ली, सीएमएचओ डॉ. कश्यप ने बताया सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है। सिकलसेल और मलेरिया के रोकथाम और बचाव के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मिड-डे मिल, एकलव्य विद्यालय, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एकीकृत वाटर शेड प्रबंधन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, सर्फेस माइनर इरीगेशन स्कीम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, जनजातीय कार्य, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन आदि एजेण्डे पर जिले के अधिकारियों ने जानकारी दी।
जिले से अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी सांसद एवं कलेक्टर के समक्ष अपनी बातें रखी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जैन ने बस्तर सांसद श्री कश्यप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो निर्देश व सुझाव प्राप्त हुए हैं, उसे पूरी गम्भीरता के साथ पूर्ण किया जाएगा।
बैठक में सांसद प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे, जिला पंचायत सदस्य श्री हुंगाराम मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष श्री हुंगाराम मरकाम सहित जिले के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *