अम्बिकापुर मार्च 2025/sns/ एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु अम्ब्रेला योजना की शुरुआत की गई है। मिशन शक्ति के अंतर्गत मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य स्तरीय हब हेतु जिले में 07 स्वीकृत संविदा पदों की पूर्ति हेतु आवेदन प्राप्त किये गये थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि चयन समिति संबंधी प्राप्त शिकायत के परिप्रेक्ष्य में नवीन सिरे से जिला स्तरीय चयन समिति का पुनर्गठन करते हुए सभी आवेदन का पुनः परीक्षण किया गया। समिति सदस्यों के द्वारा परिवार सदस्य के शामिल नहीं होने के घोषणा पत्र के साथ पूर्व में प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण भी किया गया। पुनः पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन किया जा रहा है, दावा आपत्ति आमंत्रित है दावा आपत्ति 10 मार्च 2025 को कार्यालयीन समय 05ः30 बजे तक निर्धारित है। पात्र-अपात्र सूची का अवलोकन सरगुजा जिले की वेबसाईट www.surguja.gov.in व कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकता है। अनंतिम सूची का प्रकाशन करते हुए स्पष्ट किया जा रहा है कि अंतिम चयन सूची अनुभव सत्यापन प्रतिवेदन एवं दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात जारी की जायेगी एवं पात्र आवेदकों को स्किल टेस्ट हेतु आमंत्रण की सूचना पृथक से दी जायेगी।