जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा परीक्षा केंद्रों का किया जा रहा निरीक्षण कोरबा मार्च 2025/sns/छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष 2025 के अंतर्गत 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा प्रारम्भ हो गया है। जिले में परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों पर नियंत्रण लगाने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न दलों का गठन कर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। 01 मार्च 2025 को हायर सेकेडंरी स्कूल के हिन्दी विषय का परीक्षा संपन्न हुआ। परीक्षा हेतु दर्ज कुल बच्चों की संख्या 9, 256 है। जिसमें से 9,154 विद्यार्थी उपस्थित एवं 102 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। उक्त परीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत दल क्रमांक 01 द्वारा शा.उ.मा.वि. गोढ़ी, शा.उ.मा.वि. भैसमा, शा.उ.मा.वि. रामपुर करतला, शा.उ.मा.वि. नोनबिर्रा, शा.उ.मा.वि. सेन्द्रीपाली का, दल क्र. 02 द्वारा शा.उ.मा.वि. कटघोरा, आदर्श कटघोरा, सेजेस बा. कटघोरा, सेजेस छुरी, विद्युत गृह क्र. 2 दर्री, सेजेस एन.टी.पी.सी. का, दल क्र. 3 द्वारा शास. प्रयास शा.उ.मा.वि. कोरबा, शा.उ.मा.वि. रामपुर, निर्मला कोसाबाड़ी, दल क्र. 4 द्वारा शा.उ.मा.वि. कनकी, शा.उ.मा.वि. कुदुरमाल, शा.उ.मा.वि. उरगा, शा.उ.मा.वि. सरगबुंदिया एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सेजेस चैतमा, सेजेस माखनपुर, शा.उ.मा.वि. बकसाही कुल 21 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। सभी परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित हुआ एवं एक भी नकल प्रकरण नहीं प्राप्त हुआ। इसी प्रकार 3 मार्च 2025 को हाई स्कूल के हिंदी विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा हेतु बच्चों की दर्ज संख्या 13,065, उपस्थित 12, 673 एवं अनुपस्थित बच्चों की संख्या 392 है। हाई स्कूल परीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय निरीक्षण दल क्र. 1 द्वारा विद्युत गृह क्र. 2 दर्री, सेजेस एन.टी.पी.सी. , सेजेस गोपालपुर, सेजेस छुरी का, दल क्र. 2 द्वारा निर्मला स्कूल कोसाबाड़ी , सरस्वती सीतामणी, ज्योति मिशन, सेजेस कन्या साडा कन्या, सेजेस एन.सी.डी.सी, सरस्वती बुधवारी, विद्युत गृह क्र. 1 का दल क्र. 3 द्वारा सेजेस माखनपुर, दल क्र. 4 द्वारा सेजेस कुसमुंडा, स.उ.मा.वि. कुसमुंडा, शा.उ.मा.वि. भिलाई बाजार, शा.उ.मा.वि. हरदी बाजार, सेजेस हरदी बाजार का दल क्र. 5 द्वारा शा.उ.मा.वि. गोढ़ी, शा.उ.मा.वि. भैसमा, शा.उ.मा.वि. तुमान, शा.उ.मा.वि. गिधौरी, शा.उ.मा.वि. तिलकेजा एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शा.उ.मा.वि. उरगा, शा.उ.मा.वि. गोढ़ी कुल 24 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। सभी परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित हुआ एवं एक भी नकल प्रकरण नहीं प्राप्त हुआ।
संबंधित खबरें
स्कूल खुलने पर शेष छात्रों को शासकीय योजनाओं का मिलेगा लाभ पुस्तक, ड्रेस और साइकिल का किया जाएगा वितरण
रायपुर ,जून 2022/शासन के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रदेश के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को पुस्तक और ड्रेस का विभागीय योजना के तहत किया जा रहा है। विभागीय योजनाओं के तहत छात्रों को पुस्तक और ड्रेस का वितरण प्रारंभ किया जा चुका है।जिले के सभी विकासखंडों में छात्रों के लिए पुस्तक उपलब्ध […]
पानी का सैंपल जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित
अम्बिकापुर, नवम्बर 2021 /कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा को ग्राम भकुरा स्थित विनिर्माण ईकाई मेसर्स लक्ष्मी बेवरेज के द्वारा विनिर्मित बोतल बंद पानी के गुणवत्ताविहीन होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। अनुविभागीय दण्डाधिकारी अम्बिकापुर द्वारा शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सैंपल की जांच व विश्लेषण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है।
कलेक्टर श्री भोसकर ने एमसीएमसी, शिकायत, वाहन एवं व्यय शाखा, सहित कंट्रोल रूम, सी विजिल कक्ष का किया निरीक्षण
अम्बिकापुर 01 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन के तहत कार्यों के संपादन हेतु विभिन्न तरह की मॉनिटरिंग इकाइयां काम कर रही हैं। निर्वाचन कार्यों के व्यवस्थित संचालन का जायजा लेने कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने सोमवार को नवीन कंपोजिट बिल्डिंग में स्थित एमसीएमसी कक्ष, शिकायत शाखा, वाहन शाखा, व्यय शाखा, कंट्रोल रूम, सी विजिल कक्ष आदि […]