-03 मार्च से 10 मार्च तक विभागीय परीक्षा का आयोजन बीआईटी के ब्लॉक-सी में
-प्रथम दिवस, प्रथम पाली में 09 अधिकारी परीक्षा में हुए शामिल
दुर्ग मार्च 2025/sns/ दुर्ग संभाग के आयुक्त श्री एस.एन. राठौर ने आज बीआईटी दुर्ग के सी-ब्लॉक में आयोजित विभागीय परीक्षा का निरीक्षण किया। यह परीक्षा 03 से 10 मार्च 2025 तक अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आयोजित की गई है। परीक्षा के प्रथम दिवस प्रथम पाली में नव परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। विधि तथा प्रकिया उत्पादन शुल्क आबकारी विभाग के अधिकारियों के लिए पुस्तक सहित आयोजित परीक्षा में 6 अधिकारी शामिल हुए। राजस्व विभाग के अधिकारियों के लिए दाण्डिक विधि तथा प्रकिया की परीक्षा में 2 अधिकारी शामिल हुए। इसी प्रकार पंजीयन विभाग के अधिकारियों के लिए आयोजित पंजीयन विधि तथा प्रकिया की परीक्षा में एक अधिकारी शामिल हुए। संभागायुक्त श्री राठौर ने परीक्षा प्रभारी को सुव्यवस्थित ढ़ंग से विभागीय परीक्षा की गतिविधि संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 मार्च 2025 सोमवार को प्रथम पाली में पहला प्रश्न पत्र-दाण्डिक विधि तथा प्रक्रिया (पुस्तकों सहित) भू-अभिलेख एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के लिये, पंजीयन विधि तथा प्रक्रिया, पंजीयन विभाग के अधिकारियों के लिये (केवल अधिनियम तथा नियम की पुस्तकों सहित), विधि तथा प्रकिया-उत्पादन शुल्क/आबकारी विभाग के अधिकारियों के लिये (पुस्तकों सहित), विधि तथा प्रक्रिया- विक्रय कर विभाग के अधिकारियों के लिये (केवल नियमों की पुस्तकों सहित), पहला प्रश्न पत्र-सहकारिता (बिना पुस्तकों के) सहकारी संस्थाओं के सहायक पंजीयकों के लिये, पेपर-1 इलेक्ट्रॉनिक लॉस (विथआउट बुक्स) ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के लिये तथा द्वितीय पाली में दूसरा प्रश्न पत्र-दाण्डिक विधि तथा प्रक्रिया दाण्डिक मामलों में आदेश/निर्णय का लिखा जाना, भू-अभिलेख विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के लिये, दूसरा प्रश्न पत्र-सहकारिता तथा सामान्य विधि (पुस्तकों सहित) सहकारी संस्थाओं के सहायक पंजीयकों के लिये, प्रश्न पत्र-समाज कल्याण (बिना पुस्तकों के), समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिये, पेपर-2, अर्थिंग एण्ड इलेक्ट्रिकल सेफ्टी (विथआउट बुक्स), ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के लिये आयोजित की गई है।
इसी क्रम में 4 मार्च 2025 मंगलवार को प्रथम पाली में पहला प्रश्न पत्र-प्रशासनिक राजस्व विधि तथा प्रक्रिया (बिना पुस्तकों के) भाग-’ए’, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अधिकारियों के लिये, पहला प्रश्न पत्र-प्रशासनिक राजस्व विधि तथा प्रक्रिया (बिना पुस्तकों के) राजस्व, भू-अभिलेख विभाग के अधिकारियों के लिये भाग- ’बी’, पहला प्रश्न पत्र-प्रशासनिक राजस्व विधि तथा प्रकिया (बिना पुस्तकों के) राजस्व, भू- अभिलेख विभाग के अधिकारियों के लिये भाग-’सी’, उद्योग विभाग संबंधी अधिनियम तथा नियम-उद्योग विभाग के अधिकारियों के लिये, प्रश्न पत्र- खनिज प्रबंध (पुस्तकों-सहित) खनिज साधन विभाग के अधिकारियों के लिये, लेखा तथा कार्यालयीन प्रक्रिया प्रथम प्रश्न पत्र पंजीयन विभाग के अधिकारियों के लिये (बिना पुस्तकों के), पेपर-3, इलेक्ट्रिकल इन्टॉलेशन (विथआउट बुक्स), ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के लिये तथा द्वितीय पाली में प्रथम प्रश्न पत्र-लेखा (बिना पुस्तकों के), सहायक संचालक संवर्ग, बाल विकास परियोजना एवं तृतीय श्रेणी कार्यपालिक (पर्यवेक्षक इत्यादि) के लिये तथा द्वितीय पाली में दूसरा प्रश्न पत्र-प्रशासनिक राजस्व विधि तथा प्रक्रिया (पुस्तकों सहित) राजस्व भू- अभिलेख आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिये, प्रकिया विकास योजनाओं राज्यों के साधनों राज्य के नियम पुस्तिकाओं आदि का ज्ञान (पुस्तकों सहित), उद्योग विभाग के अधिकारियों के लिये, तीसरा प्रश्न पत्र बैंकिग (बिना पुस्तकों के) सहकारी संस्थाओं के सहायक पंजीयकों के लिये, प्रश्न पत्र-समाज शिक्षा (बिना पुस्तकों के), समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिये, लेखा तथा कार्यालयीन प्रक्रिया-द्वितीय प्रश्न पत्र, पंजीयन विभाग के अधिकारियों के लिये (पुस्तकों सहित), प्रश्न पत्र 4-लेखा व स्थापना (बिना पुस्तकों के), ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के लिये, द्वितीय प्रश्न पत्र-लेखा (पुस्तकों सहित), सहायक संचालक संवर्ग, बाल विकास परियोजना एवं तृतीय श्रेणी कार्यपालिक (पर्यवेक्षक इत्यादि) के लिये परीक्षा आयोजित की गई है।
इसी प्रकार 05 मार्च 2025 को प्रथम पाली में तीसरा प्रश्न पत्र- प्रशासनिक, राजस्व विधि तथा प्रकिया, राजस्व के मामले में आदेश का लिखा जाना, राजस्व एवं भू-अभिलेख विभाग के अधिकारियों के लिये, प्रश्न पत्र-पुस्तपालन तथा कर निर्धारण (पुस्तकों सहित), विकयकर विभाग के अधिकारियों के लिये, प्रश्न पत्र प्रथम-वन विधि (बिना पुस्तकों के), सहायक वन संरक्षकों के लिये, पहला प्रश्न पत्र-प्रक्रिया (बिना पुस्तकों के) वन क्षेत्रपालों के लिये, प्रश्न पत्र-‘व्यावहारिक शाखा’ पुलिस विभाग के अधिकारियों के लिए (बिना पुस्तकों के), पेपर-5, स्विचगियर एण्ड प्रोटेक्शन (विथआउट बुक्स), ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के लिये तथा द्वितीय पाली में तृतीय प्रश्न पत्र-महिला कल्याण एवं सशक्तिकरण (बिना पुस्तकों के), सहायक संचालक संवर्ग, बाल विकास परियोजना एवं तृतीय श्रेणी कार्यपालिक (पर्यवेक्षक इत्यादि) के लिये तथा द्वितीय पाली में प्रश्न पत्र-कार्यालयीन संगठन तथा प्रक्रिया, विक्रयकर विभाग के अधिकारियों के लिये, सिविल विधि तथा प्रक्रिया (पुस्तकों सहित), राजस्व एवं भू-अभिलेख विभाग के अधिकारियों के लिये, प्रश्न पत्र- ’पुलिस शाखा’ (बिना पुस्तकों के), पुलिस विभाग के अधिकारियों के लिए, दूसरा प्रश्न पत्र-सामान्य विधि (पुस्तकों सहित), सहायक वन संरक्षकों के लिये, तीसरा प्रश्न पत्र-सामान्य विधि (पुस्तकों सहित) वन क्षेत्रपालों के लिये, स्थानीय शासन अधिनियम तथा नियम (बिना पुस्तकों के) पंचायत विभाग के अधिकारियों के लिये, चौथा प्रश्न पत्र-सहकारी लेखा तथा परीक्षण (बिना पुस्तकों के) भाग-1, लेखा भाग-2, सहकारिता लेखा परीक्षण, सहकारी संस्थाओं के सहायक पंजीयकों के लिये, समाज शास्त्र (पुस्तकों सहित), आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अधिकारियों के लिये, पेपर-6, इन्सूलेशन कोऑडिनेशन एण्ड हजार्डस एरियास (विथआउट बुक्स) ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के लिये तथा चतुर्थ प्रश्न पत्र-बाल संरक्षण, देखभाल, कल्याण एवं विकास (बिना पुस्तकों के), सहायक संचालक संवर्ग, बाल विकास परियोजना एवं तृतीय श्रेणी कार्यपालिक (पर्यवेक्षक इत्यादि) के अधिकारियों के लिये परीक्षा आयोजित की गई है।
06 मार्च 2025 गुरुवार को प्रथम पाली में प्रथम प्रश्न पत्र-लेखा (बिना पुस्तकों के) सहायक कलेक्टरों डिप्टी कलेक्टरों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों तथा राजस्व एवं भू- अभिलेख विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये प्रश्न पत्र प्रथम-लेखा (बिना पुस्तकों के), आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अधिकारियों के लिये, प्रश्न पत्र प्रथम-लेखा (बिना पुस्तकों के), समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिये, प्रश्न पत्र-न्यायिक शाखा (बिना पुस्तकों के), पुलिस विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र-लेखा (पुस्तकों सहित), उत्पाद शुल्क/आबकारी विभाग के अधिकारियों के लिये, प्रश्न पत्र-लेखा (पुस्तकों सहित), आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों के लिये, प्रश्न पत्र-लेखा (पुस्तकों सहित), उद्योग विभाग के अधिकारियों के लिये, प्रश्न पत्र-लेखा (पुस्तकों सहित), खनिज साधन विभाग के अधिकारियों के लिये तथा द्वितीय पाली में प्रश्न पत्र-लेखा (पुस्तकों सहित), जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के लिये, द्वितीय प्रश्न पत्र-लेखा (पुस्तकों सहित), डिप्टी कलेक्टरों तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों तथा एवं भू-अभिलेख विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये, द्वितीय प्रश्न पत्र-लेखा (पुस्तकों सहित), आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अधिकारियों के लिये, द्वितीय प्रश्न पत्र-लेखा (पुस्तकों सहित), समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिये आयोजित की गई है।
07 मार्च 2025 शुक्रवार को प्रथम पाली में प्रश्न पत्र भाग-1 (बिना पुस्तकों के) पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों के लिये, प्रथम प्रश्न पत्र-लेखा भाग-1 (बिना पुस्तकों के), मछली पालन विभाग के अधिकारियों के लिये, प्रथम प्रश्न पत्र-लेखा (पुस्तकों सहित), कृषि सेवा कार्यपालन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के अधिकारियों के लिये, प्रथम प्रश्न पत्र-विधि तथा प्रक्रिया (बिना पुस्तकों के) डेयरी विभाग के अधिकारियों के लिये, द्वितीय प्रश्न पत्र- छत्तीसगढ़ मूलभूत तथ्य और ग्रामीण विकास (पुस्तकों सहित), जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के लिये, द्वितीय प्रश्न पत्र-लेखा (बिना पुस्तकों के), वन क्षेत्रपालों के लिये, प्रश्न पत्र-पंचायत राज विधि तथा प्रक्रिया (पुस्तकों सहित), सहायक कलेक्टरों, डिप्टी कलेक्टरों, तहसीलदारों अधीक्षक भू-अभिलेख, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख जिला कार्यालय के अधीक्षक, ग्रामीण विकास विभाग के विकास खण्ड अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक क्षेत्र संयोजक, विकास खंड अधिकारी के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के लिये तथा द्वितीय पाली में प्रश्न पत्र भाग-2-लेखा (पुस्तकों सहित), पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों के लिये, प्रश्न पत्र-लेखा भाग-2 (पुस्तकों सहित), मछली पालन विभाग के अधिकारियों के लिये, सहकारी संस्थाओं के सहायक पंजीयकों के लिये किसी मामले में आदेश/प्रतिवेदन लिखने की व्यवहारिक परीक्षा (पुस्तकों सहित), तृतीय प्रश्न पत्र-प्रकिया तथा लेखा (पुस्तकों सहित), सहायक वन संरक्षकों के लिये, द्वितीय प्रश्न पत्र-लेखा (बिना पुस्तकों के), कृषि कार्यपालन प्रथम द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी के अधिकारियों के लिये, द्वितीय प्रश्न पत्र-लेखा तथा प्रक्रिया (पुस्तकों सहित), डेयरी विकास विभाग के अधिकारियों के लिये, प्रश्न पत्र तृतीय-अनुसुचित जाति तथा आदिवासी (अनुसुचित जनजाति) विकास, जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के लिये (पुस्तकों सहित), 10 मार्च 2025 सोमवार को प्रथम पाली में हिंदी निबंध तथा हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद परीक्षा (सभी विभागों के अधिकारियों के लिए) आयोजित की गई है। प्रथम पाली की परीक्षा का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक और द्वितीय पाली परीक्षा का समय दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे है। 08 तथा 09 मार्च 2025 को शासकीय अवकाश रहेगा।