बलौदाबाजार मार्च 2025/sns/जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु कार्यालय परिसर बलौदाबाजार में 5 मार्च 2025, दिन बुधवार को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन सुबह 11 से 3 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
प्लेसमेन्ट कैेम्प में नियोजक सोनाटा फायनेंस प्रा.लि. बलौदाबाजार द्वारा बिजनेस रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के 30 पद, शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण, उम्र 18 ये 28 वर्ष, वेतन 14 हजाय रूपये देय होगा, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा, हर्ष एग्रो बलौदाबाजार द्वारा सेल्स एग्जीक्यूटिव के 12 पद, शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण, टेªक्टर मेकेनिक के 02 पद, शैक्षणिक योग्यता मेकेनिक, उम्र 18 ये 35 वर्ष वेतन 9 हजार रूपये देय होगा, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार, कसडोल होगा, अरोहन फायनेंस सर्विसेस रायपुर द्वारा कस्टमर सर्विसेस के 20 पद, सीनियर एग्जीक्यूटिव के 20 पद, रिसीवेबल एग्जीक्यूटिव के 10 पद, शैक्षणिक योग्यता 12वीं से स्नातक उत्तीर्ण, उम्र 21 से 33 वर्ष, अनुभव 0-3 वर्ष पदानुसार, वेतन 15 हजार से 20 हजार रूपये तक देय होगा, कार्यक्षेत्र रायपुर होगा, ख्याति शील्ड वेंचर प्रा.लि. रायपुर द्वारा हेल्फर के 50 पद, शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण, उम्र 18-55, वेतन 17 हजार तक देय होगा, कार्यक्षेत्र तिल्दा रायपुर होगा, एडेको इंडिया प्रा.लि.रायपुर तकनीशियरन(स्मार्ट मीटर) आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, उम्र 18 से 35 वर्ष, वेतन 12 हजार से 15 हजार तक देय होगा, कार्यक्षेत्र रायपुर होगा।
इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित आवेदक स्वयं की व्यवस्था के साथ उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727299443 से सम्पर्क कर सकते है।