कार्यों का निरीक्षण एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं की करेंगे समीक्षा
अम्बिकापुर मार्च 2025/sns/ सरगुजा संभागायुक्त श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के संभागीय भ्रमण कार्यक्रम की तिथियां जारी की गई हैं। वे विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर कार्यों का अवलोकन करेंगे एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।
भ्रमण कार्यक्रम के तहत संभागायुक्त श्री दुग्गा 5 मार्च को सुबह 10ः30 बजे अंबिकापुर से प्रतापपुर और वाड्राफनगर क्षेत्र का दौरा करेंगे। इसके बाद 10 मार्च को वे जशपुर में लिंक कोर्ट में सुनवाई करेंगे।
12 मार्च को सुबह 10ः30 बजे वे अंबिकापुर से मनेंद्रगढ़, चिरमिरी और भरतपुर के दौरे पर रहेंगे। इसके बाद 21 मार्च को पुनः जशपुर में लिंक कोर्ट में मामलों की सुनवाई करेंगे।
26 मार्च को सुबह 10ः30 बजे वे अंबिकापुर से लखनपुर, उदयपुर, तारा, प्रेम नगर और सूरजपुर क्षेत्र का दौरा प्रस्तावित है।