छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की

  • हितग्राही मूलक योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश
  • कर्मचारी हित को ध्यान में रखकर लंबित प्रकरणों का निराकरण करने कहा मोहला मार्च 2025/sns/ कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विभागों में लंबित प्रकरणों का अविलंब निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने एक-एक कर विभागवार लंबित प्रकरणों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन सरोकारों से जुड़े प्रकरणों का निराकरण करने में गंभीरता का परिचय देवें। जनहित के मामलों के निराकरण में समय सीमा का विशेष ध्यान रखें। अकारण कोई भी प्रकरण लंबित ना रखें।
    कलेक्टर ने बैठक में विभिन्न विभागों में संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता के साथ करें। साथ ही योजनाओं का लाभ लेने से छूटे हुए अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जिले को मिले लक्ष्य पूर्ति की दिशा में सार्थक कार्यवाही करने कहा गया है।
    कलेक्टर ने बैठक में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधा और लाभ की जानकारी लेते हुए कहा कि लंबित पेंशन प्रकरण, अनुकंपा नियुक्ति, समयमान, वेतनमान प्रकरणों का निराकरण अविलंब करें। बिना किसी पूर्व सूचना के लंबे अरसे से विभागीय कार्यालय से नदारत अधिकारी-कर्मचारियों पर उच्च विभागीय कार्यालय के संज्ञान में लेकर अनुशंसानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भारती चन्द्राकर, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री हीरा गवर्ना सहित जिला स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *