छत्तीसगढ़

मोटराईज्ड ट्रायसायकल पाकर दिव्यांगजन हितग्राहियों के चेहरे पर आई मुस्कान


कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने दिव्यांग जनों को ट्रायसायकल प्रदान कर किया प्रोत्साहित

बीजापुर मार्च 2025/sns/ कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने बीजापुर के 03 दिव्यांगजन हितग्राही जिनकी दिव्यांगता 80 प्रतिशत से अधिक है। जिनमें से चेकलाल साहू, ग्राम दुगोली, श्रीमती शिरोमनी बघेल राउत पारा बीजापुर एवं सुश्री सुन्दरी अवलम ग्राम गदामली को मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा निःशक्तजनों को आवश्यक सहायक उपकरण प्रदाय करने की योजना अंतर्गत यह ट्रायसायकल दिव्यांगजनों को दिया गया जिससे दिव्यांगजनों को अपने दैनिक क्रियाकलापों में सुगमता होगी, साथ ही इन्हें अपने रोजमर्रा के जीवन व्यापन में जिन कठिनाईयों का सामना करना पडता था उससे निजात मिलेगी। सहायक उपकरण प्राप्त करने के पश्चात तीनों हितग्राहियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला और ट्रायसायकल पाकर  शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही जिले के कलेक्टर श्री संबित मिश्रा का विशेष आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल, उप निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण प्रसाद गवेल, उप संचालक समाज कल्याण श्री कमलेश कुमार पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी, रेडक्रास समन्वयक नर्वेद सिंह एवं समाज कल्याण के कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *