गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में करें भर्ती-कलेक्टर
पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण पर जोरसुकमा मार्च 2025/sns/ कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों की लंबित योजनाओं और प्रकरणों की समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री ध्रुव ने आगामी गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जिले के दूरस्थ अंदरूनी क्षेत्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, आश्रम-शालाओं और आंगनवाड़ी केंद्रों में समुचित पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, बिगड़े हुए हैंडपंपों को तत्काल सुधारने और पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गंभीर कुपोषित बच्चों को अनिवार्य रूप से पोषण एवं पुनर्वास केंद्र लेकर जाएँ जिससे ग़रीब बच्चों को शासन की योजना का लाभ मिल सके।
कलेक्टर श्री ध्रुव ने अधिकारियों से कहा कि आचार संहिता समाप्त हो चुकी है, इसलिए शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं पर त्वरित गति से कार्य करें और हितग्राहियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन प्रकरण, संविदा भर्ती कार्य, आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य, बच्चों के आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए।
एग्रीस्टैक परियोजना के तहत कृषक पंजीयन शिविर के संबंध में कलेक्टर ने जानकारी ली और अधिक से अधिक किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त करने और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाने के निर्देश दिए।एग्रीस्टैक परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर किसानों का कृषक पंजीयन किया जा रहा है। उन्होंने स्कूलों, आश्रम शालाओं, स्वास्थ्य केन्द्रों व आंगनवाड़ी केन्द्रों में सम्बंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में जिला सीईओ श्रीमती नम्रता जैन, अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र ठाकुर सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।