अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की गतिविधियों का वार्षिक कलेण्डर का हुआ अनुमोदन
रायपुर 04 फरवरी 2025/ कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में आयोजित की गई। समिति के समन्वयक एवं उप आयुक्त सहकारिता रायपुर एन.आर. के. चन्द्रवंशी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की गतिविधियों का माहवार कलेण्डर प्रस्तुत किया गया। कलेण्डर अनुसार सहकारिता का प्रचार प्रसार हेतु भिन्न-भिन्न विषयों पर विभिन्न दिनांको को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों, बुनकर सहकारी समितियों, ग्राम पंचायतों, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं उनकी शाखाओं में सालभर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, ताकि सहकारिता गतिविधियों के बारे में अधिक से अधिक लोग जान सके तथा उसका लाभ भी वे प्राप्त कर सके।
बैठक में जिला सहकारी विकास समिति द्वारा वार्षिक कलेण्डर का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर विश्वदीप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर, कीर्तिमान सिंग राठौर अतिरिक्त जिला कलेक्टर, पशुचिकित्सा, मत्स्य पालन, कृषि खाद्य विभाग, नाबार्ड के जिलाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, रायपुर एवं राज्य व केन्द्र स्तर के सहकारी एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
