कवर्धा मार्च 2025/sns/ प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान योजना (पीएम-आशा योजना) के अंतर्गत जिले में किसानों के पंजीयन और फसल उपार्जन कार्य की शुरुआत हो गई है। इस योजना के तहत खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली, सोयाबीन और रबी विपणन वर्ष 2025-26 में चना, मसूर एवं सरसों फसलों की बुवाई करने वाले किसानों का पंजीयन एकीकृत किसान पोर्टल पर प्रारंभ हो गया है।
कृषक अपनी क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के माध्यम से सेवा सहकारी समितियों में आवेदन पत्र के साथ ऋण पुस्तिका, बी-1, पी-2, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति जमा कर पोर्टल पर पंजीयन करवा सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेच सकते हैं। किसान को संबंधित समिति में पंजीयन कराना होगा और उसके बाद वह न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेच सकेंगे। उप संचालक कृषि अमित कुमार मोहंती ने किसानों से अपील की है कि वे समय रहते पंजीयन करवा लें ताकि उन्हें अपनी फसल का उचित मूल्य मिल सके।
उपार्जन केंद्रों की सूची
शासन द्वारा जिले में खरीदी और भण्डारण कार्य के लिए विभिन्न उपार्जन केंद्रों का चयन किया गया है। इनमें कवर्धा, बोड़ला, पण्डरिया, स.लोहारा और अन्य विकासखण्डों में स्थित सेवा सहकारी समितियां शामिल हैं।
न्यूनतम समर्थन मूल्य
केंद्र सरकार ने विभिन्न फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया है, जो इस प्रकार है। अरहर 7550 रुपये प्रति क्विंटल, मूंग 8682 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द 7400 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफलीः 6743 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीनः 4892 रुपये प्रति क्विंटल, चना 5440 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर 6425 रुपये प्रति क्विंटल, सरसोंः 5650 रुपये प्रति क्विंटल है।
उपार्जन की अवधि
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन फसलों का उपार्जन 15 फरवरी 2025 से 15 मई 2025 तक किया जाएगा। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में चना और मसूर फसलों का उपार्जन 01 मार्च 2025 से 30 मई 2025 तक होगा। सरसों फसल का उपार्जन 15 फरवरी 2025 से 15 मई 2025 तक किया जाएगा।
उपार्जन दरें
शासन द्वारा पंजीकृत किसानों से उपार्जन की दरें भी निर्धारित की गई हैं। अरहर 3.00 क्विंटल/एकड़ , मूंगः 3.00 क्विंटल/एकड़, उड़द 3.00 क्विंटल/एकड़, मूंगफलीः 7.00 क्विंटल/एकड़, सोयाबीन 5.00 क्विंटल/एकड़, चना 6.00 क्विंटल/एकड़, मसूर 2.00 क्विंटल/एकड़, सरसों 5.00 क्विंटल/एकड़ है।