छत्तीसगढ़

जिला पंचायत कबीरधाम के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की सूचना जारी

8 मार्च को जिला पंचायत सदस्य मिलकर चुनाव करेंगे अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन

कवर्धा मार्च 2025/sns/ जिला पंचायत कबीरधाम के लिए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का चुनाव करने 8 मार्च को सुबह 10ः00 बजे से जिला पंचायत कबीरधाम के सभा कक्ष भवन में सम्मिलन का आयोजन किया गया है। इसके लिए कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी जिला कबीरधाम द्वारा सभी 14 नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को सूचना जारी कर दी गई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार अध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम का पद अनारक्षित प्रवर्ग के लिए निर्धारित है। 8 मार्च को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के प्रकाशन की अधिसूचना सूचना सहित गुप्त मतदान के माध्यम से इन पदों का चुनाव होगा जिसमें नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य भाग लेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत निर्वाचन श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया गया कि छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 32 के अधीन जिला पंचायत कबीरधाम के लिए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन किया जाना है। इसी क्रम में निर्वाचन प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए सभी सदस्यों को सूचना जारी कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन संपन्न हुआ है। जिसमें जिला पंचायत कबीरधाम के सभी 14 क्षेत्रो में सदस्यों का निर्वाचन हुआ है। क्षेत्र क्रमांक 1 में श्रीमती दीपा पप्पू धुर्वे, क्षेत्र क्रमांक 2 में श्रीमती अन्नपूर्णा रामगोपाल चंद्राकर, क्षेत्र क्रमांक 3 में श्री राम कुमार भट्ट, क्षेत्र क्रमांक 4 में श्रीमती राजेश्वरी धृतलहरें, क्षेत्र क्रमांक 5 में श्रीमती पूर्णिमा मनीराम साहू, क्षेत्र क्रमांक 6 में श्रीमती ललिता रूप सिंह धुर्वे, क्षेत्र क्रमांक 7 में श्रीमती गंगाबाई लोकचंद साहू, क्षेत्र क्रमांक 8 में श्री राजकुमार मेरावी, क्षेत्र क्रमांक 9 में श्रीमती सुमित्रा विजय पटेल, क्षेत्र क्रमांक 10 में श्री कैलाश चंद्रवंशी, क्षेत्र क्रमांक 11 में श्री वीरेंद्र कुमार साहू, क्षेत्र क्रमांक 12 में श्री रोशन दुबे, क्षेत्र क्रमांक 13 में श्रीमती राजकुमारी राजेंद्र साहू एवं क्षेत्र क्रमांक 14 में श्री ईश्वरी साहू निर्वाचित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *