जे.पी.मिश्र महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित
मुंगेली मार्च 2025/sns/ जिला मुख्यालय स्थित जे.पी. मिश्र शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में 04 मार्च को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मंे कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए शिक्षा, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत बहुत जरूरी है। सफलता प्राप्त करने समर्पण भाव से सतत् प्रयत्नशील रहें। पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों को निष्काम भाव से सतत् क्रियाशील रहने और कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री प्रद्युम्न तिवारी ने महाविद्यालयीन विकास के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय और सहयोग पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ शोभित बाजपेयी प्राचार्य ने स्वागत भाषण और महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर छात्रसंघ प्रभारी श्री के. अहमद, श्री एस. के. तिवारी सहित सभी शिक्षक, कार्यालयीन स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।