छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने सर्व निर्माण एजेंसी की ली बैठक

– सभी निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने के लिए सख्त निर्देश

        मोहला मार्च 2025/sns/ कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने  जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सर्व निर्माण एजेंसी की बैठक लेकर जिले में स्वीकृत सभी निर्माण कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी निर्माण एजेंसियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नवीन जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के लिए स्वीकृत सभी निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बैठक में यह भी कहा कि सभी निर्माण कार्यों के लिए संबंधित ठेकेदार को देयकों का भुगतान भी वित्तीय वर्ष में करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने संबंधित निर्माण एजेंसियों को हिदायत देते हुए कहा कि देयकों  के भुगतान के अभाव  में निर्माण कार्य रोकने की दशा में संबंधित अधिकारी पर जवाबदेही तय की जाएगी।
       कलेक्टर ने बैठक में लोक निर्माण विभाग, लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, गृह निर्माण मंडल, सेतु विभाग, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन के द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इसके अलावा कलेक्टर ने शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत संबंधित एजेंसी द्वारा कराए जा रहे हैं निर्माण कार्यों की जानकारी ली।  कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि  सभी तरह के निर्माण कार्य जिले के विकास के लिए सार्थक साबित होगा। इसे ध्यान में रखकर निर्माण कार्यों में गति लाएं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *