सारंगढ़ बिलाईगढ़ मार्च 2025/sns/कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने सड़क दुर्घटना में जिले के 3 मृतकों के परिजन के लिए द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को सोलेशियम फंड योजना के तहत दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के लिए स्वीकृत किया है। इसमें सारंगढ़ तहसील के ग्राम छोटे खैरा के मृतक तेजराम, भटगांव तहसील के ग्राम सलोनीकला के मृतक ननकी राम श्रीवास और ग्राम खम्हरिया के मृतिका गुरबारी साहू के परिजन के लिए राशि स्वीकृत है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के सोलेशियम फंड योजना के तहत सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजन और घायलों को मदद मुहैया कराने का प्रावधान है। कई लोग ऐसे होते हैं जो इलाज कराने में भी सक्षम नहीं होते, साथ ही कई मृत व्यक्तियों पर पूरा परिवार आश्रित होता है। इस कारण इस योजना की शुरुआत की गई।
