छत्तीसगढ़

हाई स्कूल गणित परीक्षा में 9054 उपस्थित  एवं 316 अनुपस्थित रहे

एक नकल प्रकरण दर्ज

परीक्षा शांतिपूर्ण हो रहा संचालित
अंबिकापुर मार्च 2025/sns/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित की जाने वाली हाई स्कूल मुख्य परीक्षा 07 मार्च  गणित विषय की परीक्षा  75 परीक्षा केन्द्रों में संपन्न हुआ। संयुक्त संचालक, शिक्षा सरगुजा संभाग अम्बिकापुर गठित उड़नदस्ता दल द्वारा शा.उ.मा.वि. कमलेश्वरपुर विकास खंड मैनपाट में  एक नकल प्रकरण दर्ज किया गया है।
  कलेक्टर सरगुजा से गठित उड़नदस्ता दल द्वारा शा.उ.मा.वि.बा. लखनपुर, कन्या लखनुपर, बालक दरिमा, कन्या अम्बिकापुर, नगरपालिक निगम, मल्टीपरपज एवं आदर्श जीवनदीप जजगा एवं जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर से गठित दल द्वारा शा.उ.मा.वि. मंगारी, कन्या बतौली, बटईकेला, बोदा एवं डि हिलाक्स पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया गया। केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित हो रहा है। आज आयोजित परीक्षा में पंजीकृत दर्ज संख्या 9370 है जिसमें 9054 उपस्थित पाए गए एवं 316 अनुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *