छत्तीसगढ़

बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय क्रीडा, साहित्यक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में 12 बालक एवं 8 बालिका शामिल हुए



– विभिन्न खेल प्रतियोगिता में 9 पुरस्कार प्राप्त किये  

दुर्ग मार्च 2025/sns/
बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय क्रीडा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जिला दुर्ग के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिता में 9 पुरस्कार प्राप्त किए। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न बाधितों से ग्रसित 20 बच्चों ने समग्र शिक्षा दुर्ग के माध्यम से विकासखंड के विशेष शिक्षकों के साथ बिलासपुर में सम्मिलित हुए। जिसमें अस्थि बाधित, दृष्टिबाधित, बौद्धिक निशक्तता एवं श्रवण बाधित बच्चे शामिल थे। विकासखंड धमधा से 10,  पाटन से 6 एवं दुर्ग से 4 बच्चे शामिल हुए। इस प्रकार कुल बच्चों में से 12 बालक एवं 8 बालिका है।
प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं ने खेलकूद, साहित्य और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ प्रतियोगिता करते हुए अलग-अलग 4 खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 2 खेलों में द्वितीय एवं 3 खेलों में तृतीय स्थान प्राप्त किए। प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में कु. नंदिनी देवांगन (बौद्धिक निशक्तता) फुटबॉल में, कु. वीणा निषाद (श्रवण बाधित) कुर्सी दौड़ में, लक्की देशमुख (श्रवण बाधित) चित्रकला में, एवं कु. वंदना (श्रवण बाधित) लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किए। चित्रकला में वैभव ताम्रकार (श्रवण बाधित) एवं मोनिका देशमुख (श्रवण बाधित) को 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार करण चंद्राकर, कु. कृतिका साहू एवं अनुज ठाकुर (दृष्टिबाधित) को मटका फोड़ में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
जिला दुर्ग के इस सफलता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा एवं समग्र शिक्षा दुर्ग से श्री सुरेंद्र पांडे (जिला मिशन समन्वयक) तथा श्री आई.के. रामटेके (सहायक जिला परियोजना समन्वयक) द्वारा संबंधित बच्चों एवं पालकों के साथ पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये। कार्यक्रम में श्री उत्तम कुमार चंद्रवंशी (थैरेपिस्ट), श्री घनश्याम सिंह साहू, श्रीमती इतिदास गुप्ता, श्रीमती सरोज खोब्रागड़े (बीआरपी) श्रीमती दुर्गा साहू, श्रीमती हेमा सेन, श्री नरेंद्र सहारे (स्पेशल एजुकेटर) एवं अखिल कुमार ठाकुर (अटेंडेंट) का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *