छत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने छत्तीसगढ़ बास शिल्प बोर्ड के कार्यों को देखा

  • बास शिल्प से बने आकर्षक सामग्री को देखकर खरीदारी करने से रोक नहीं पाये
  • बास शिल्प के क्षेत्र में व्यवसाय स्थापित करने युवाओं को प्रोत्साहित करने कहा मोहला मार्च 2025/sns/ कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह आज मानपुर क्षेत्र के भ्रमण पर रहे। इस दौरान अधिकारियों ने मानपुर में संचालित छत्तीसगढ़ बास शिल्प बोर्ड द्वारा संचालित कार्यों को देखा। यहां श्याम सिंह कोमरे एवं सोहनलाल टेकाम द्वारा इच्छुक युवाओं को बास शिल्प सामग्री निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां स्थापित छत्तीसगढ़ बास शिल्प बोर्ड के द्वारा बास से फर्नीचर, स्टूल, टेबल, टोकरी, सोफा सेट, सोफा पलंग, फुल टोकरी जैसे सामग्री का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर एवं एसपी ने यहां बनाए गए सामग्रियों को देखकर खुद खरीदारी करने से रोक नहीं पाए। कलेक्टर एवं एसपी ने यहां फुल टोकरी और अन्य सामग्री की खरीदारी की। कलेक्टर ने सरहाना करते हुए कहा कि बड़ी मेहनत और लगन के साथ इस तरह के सामाग्री तैयार किया जाता है। जो कलाकृति किया गया है, प्रशंसनीय है। कलेक्टर ने व्यवसाय को रोजगार के क्षेत्र में एक अच्छा बुनियाद बताया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बास पर बनाए गए कलाकृति की प्रशंसा किया। कलेक्टर ने इस संबंध में आवश्यक जानकारी ली। आधुनिक तकनीकी और मशीनों के द्वारा आकर्षण फर्नीचर और अन्य सामग्री बनाया जा रहा है। जो उपयोगी होने के साथ ही आकर्षक और मनमोहन है। कलेक्टर ने इस व्यवसाय को स्थायित्व और बड़े पैमाने पर करने प्रोत्साहित की। इस दौरान एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *