नकल प्रकरण निरंक
कोरबा मार्च 2025/sns/छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष 2025 के अंतर्गत 07 मार्च 2025 को हाई स्कूल के गणित विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा हेतु बच्चों की दर्ज संख्या 13 हजार 172 उपस्थित 12 हजार 772 एवं अनुपस्थित बच्चों की संख्या 400 थी। हाई स्कूल परीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय निरीक्षण दल क्र. 1 द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरकोमा, सेजेस करतला, शा.उ.मा.वि. बोतली ,बेहरचुंवा, रामपुर, दल क्र. 2. द्वारा सेजेस कुसमुंडा, सरस्वती कुसमुंडा,शा.उ.मा.वि. भिलाईबाजार, शा.उ.मा.वि. हरदीबाजार, सेजेस हरदीबाजार, सेजेस उतरदा, शा.उ.मा.वि. बोईदा, दल क्र. 3 द्वारा सेजेस ढेलवाडीह, सेजेस अरदा, सेजेस जवाली, शा.उ.मा.वि. डोंगरी, दल क्र. 4 द्वारा सेजेस पोंड़ीउपरोड़ा, सेजेस गुरसिया, सेजेस लमना, सेजेस मोरगा कुल 25 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। सभी परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित होना पाया गया एवं एक भी नकल प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ।