छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री अजीत बसंत ने मौका स्थल पर भौतिक कब्जा नहीं होने पर 23 पट्टाधारियों का पट्टा किया निरस्त

कोरबा मार्च 2025/sns/कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कलेक्टर न्यायालय में सुनवाई करते हुए मौका स्थल पर भौतिक कब्जा नहीं होने के कारण ग्राम टिमनभौना तहसील करतला जिला कोरबा स्थित शासकीय भूमि से प्राप्त 23 पट्टेधारियों का शासकीय पट््टा को निरस्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम टिमनभौना तहसील करतला के ग्रामवासियों द्वारा पट्टा निरस्त किये जाने हेतु शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसे न्यायालय कलेक्टर कोरबा में प्रकरण दर्ज कर विधिवत जांचोपरांत न्यायालयीन कार्यवाही करते हुए मौका स्थल में भौतिक कब्जा नहीं होने के कारण ग्राम-टिमनभौना तहसील करतला स्थित क्रमशःख0नं0 12/10 रकबा 0.676 हे0 भूमि पर उदयराम/पनिकाराम वगैरह, ख0नं0 12/21 रकबा 1.619 हे0 पर दयाराम/अवधराम वगैरह, ख0नं0 12/19 रकबा 1.214 हे0 सुमितदास/मंगलू, ख0नं0 12/4 रकबा 1.214 सुनादास/चिंतादा वगै. ख0नं0 12/15 रकबा 1.619 मानिकदास/घांसीदास, ख0नं0 12/6 रकबा 0.405 भुलखदास/टंगरादास वगै., ख0नं0 12/14 रकबा 1.619 बोधीराम/लोहार सिंह, ख0नं0 12/8 रकबा 1.619 नान्ही/सोनसाय, ख0नं0 12/9 रकबा 1.619 नेगीदास/उपितदास, ख0नं0 12/12 रकबा 1.619 घुरदास/डोकरी, ख0नं0 12/16 रकबा 1.214 भानूप्रताप/मोहितदास, ख0नं0 12/1/र रकबा 0.344 द्वारिका प्रसाद/सुखलाल दास, ख0नं0 264/11 रकबा 1.214 ठाकुरदास/समारूदास, ख0नं0 264/23 रकबा 1.214 दयासमीर/बालगीर, ख0नं0 264/15 रकबा 1.214 भागूदास/शोभादास, ख0नं0 264/13 रकबा 0.809 मोहरसिंह/समारू, ख0ंनं0 264/18 रकबा 1.214 रजमत/चमरू, ख0नं0 264/24 रकबा 1.286 श्यामगिरी/बालगिरी, ख0नं0 264/22 रकबा 0.809 सुकृतदास/समारूदास, ख0नं0 264/25 रकबा 1.214 अर्जुनदास/होरा दास, ख0नं0 264/17 रकबा 1.214 मयादास/तिहारूदास, ख0नं0 264/14 रकबा 1.214 नंदलाल/उपितदास और खसरा नंबर 264/12 रकबा 1.214 पर दयादास/तिहारू दास को प्राप्त शासकीय पट्टा को न्यायालय कलेक्टर कोरबा द्वारा निरस्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *