14 माह में 1115 गरीब परिवारों को मिला पक्की छत का सहारा
बीजापुर मार्च 2025/sns/ प्रधानमंत्री आवास योजना अपने उद्देशों को पूरा करते हुए एवं गरीब परिवारों को पक्की छत उपलब्ध कराने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति प्राप्त हुई है । बीते 14 माह में 1115 गरीब परिवारों को पक्की छत का सहारा मिला है ।जिला पंचायत सी ई ओ श्री हेमंत रमेश नंदनवार के नेतृत्व में विशेष अभियान चला कर जैसे हितग्राहियों को चौपाल लगा कर प्रशानिक अमला के सहयोग से सतत निरीक्षण किया जा रहा है।
नियद नेल्लानार आपका आदर्श गांव के ध्येय वाक्य को साकार कर रहा है, नियद नेल्लानार अंतर्गत अब तक 164 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमे से 50 आवास पूर्ण किए जा चुके है एवं बाकी आवास में कार्य प्रारंभ किया गया है।
जिला पंचायत सीईओ के द्वारा स्वयं लगतार पंचायतों का निरीक्षण किया जा रहा है जिससे की मैंदानी अमला प्रोत्साहित होकर गरीब परिवारों को पक्की छत उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहे है। निरंतर निरीक्षण एवं समीक्षा से आवास निर्माण को गति मिली जिसका बेहतर सकारात्मक परिणाम दिख रहा है।
