छत्तीसगढ़

विकसित भारत युवा संसद 2025 में भाग लेने पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 मार्च को


बीजापुर मार्च 2025/sns/ युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित विकसित भारत युवा संसद एक अद्भुत मंच है जहां देश के युवा अपनी आवाज संसद भवन तक पहुंचा सकते हैं और एक नए भारत की दिशा तय करने में योगदान दे सकते हैं। प्रतिभाग करने की प्रक्रिया यह कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा जिला स्तर पर प्रत्येक जिले में युवा अपने विचार प्रस्तुत करेंगे और सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर के लिए किया जाएगा। राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी अपने राज्य की विधानसभा में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे और राज्य स्तर पर विजयी प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर के लिए चुने जाएंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर देश के संसद भवन में राष्ट्रीय स्तर के फाइनलिस्ट अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे और एक विकसित भारत पर अपने विचार रखेंगे। पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 मार्च 2025 को है यदि आप भी अपने विचारों से देश में बदलाव लाना चाहते हैं एक विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करना चाहते हैं और देश के संसद भवन में अपनी आवाज बुलंद करना चाहते हैं तो अभी My Bharat Government Portal पर पंजीकरण करें। आवेदन करने के लिए  My Bharat Government Portal पर जाएं और पंजीकरण करें। 1 मिनट का वीडियो अपलोड करें, जिसमें आप यह बताएंगे कि आपके लिए विकसित भारत का क्या अर्थ है। यह आपका मौका है देश की युवा शक्ति को दिखाने का, अपने विचार साझा करें और भारत के विकास में अपनी भूमिका निभाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *