छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली दिव्यांग बच्चों ने दिखाया अपना जौहर

विभिन्न विधाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रम में जीते पुरस्कार
बीजापुर मार्च 2025/sns/ बिलासपुर स्थित बहतराई स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीजापुर के प्रतिभाशाली दिव्यांग बच्चों ने अपना जौहर दिखाते हुए विभिन्न खेल विधाओं और संस्कृतिक कार्यक्रम में पुरस्कार प्राप्त किए गए।
इन प्रतिभाशाली दिव्यांग बच्चों के सफलता पर जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत हेमंत नंदनवार, डीईओ एलएल धनेलिया, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा केडी झाड़ी ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।
बहतराई स्टेडियम बिलासपुर में 05 और 06 मार्च को दो दिवसीय राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बीजापुर जिले के प्रतिभाशाली दिव्यांग दिव्या एलादी लंबी कुद प्रथम पुरस्कार, दिव्या एलादी 100 मीटर दौड़ में प्रथम पुरस्कार, अशोक हपका गोला फेंक में प्रथम पुरस्कार, विजय हपका 50 मीटर दौड़ में प्रथम पुरस्कार, मोहन कुंजाम सैंसरी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार, रितेश बड़ा फुटबॉल किक प्रथम पुरस्कार, अशोक हपका लंबी कुद में द्वितीय पुरस्कार, विजय हपका साफ्टबाल, संतोष कोरसा वाकर दौड़ 50 मीटर में द्वितीय पुरस्कार, दीपक कुडमुल ट्रायसिकल दौड़ में द्वितीय पुरस्कार, ममता मोडियम साफ्टबाल तृतीय पुरस्कार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामुहिक नृत्य में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इस तरह पुरे राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला बीजापुर तृतीय स्थान पर रहा।
राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहायक परियोजना समन्वयक तारकेश्वर पैकरा, बीआरपी समावेशी शिक्षा प्रभारी में अनिरुद्ध गिलहरे भोपालपटनम, चितुराम बघेल, वेद राम निषाद, सुनील तायवाडे, विल्सन मनहरे, मंजीत सिंह कोरम, सुकलु कडती एवं जयामति ठाकुर का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *