छत्तीसगढ़

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

कवर्धा मार्च 2025/sns/ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शासकीय प्रमुख शाला परिसर, कवर्धा में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा पाण्डेय शामिल हुईं। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्वलन एवं केक काटकर किया गया।

इस अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभागीय प्रदर्शनी, खेलकूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला जनप्रतिनिधियों, समाजसेविकाओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। साथ ही महिला स्व-सहायता समूहों एवं महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं विक्रय भी किया गया।

मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा पाण्डेय ने कहा कि यह दिन उन अनगिनत महिलाओं के संघर्ष और सफलता का प्रतीक है, जिन्होंने समाज को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि यह अवसर महिलाओं की उपलब्धियों को समर्पित है और समाज को याद दिलाता है कि नारी सृष्टि की सबसे सशक्त रचना है।

इस अवसर पर महिला सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तीकरण को बढ़ावा देने वाले प्रतिभागियों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों एवं स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने शासन की योजनाओं से हो रहे सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन के अनुभव साझा किए। सफल महिला उद्यमियों से प्रेरणा लेकर उपस्थित महिलाओं को शासन की महिला कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर श्रीमती विजयलक्ष्मी, श्रीमती मधु तिवारी, श्रीमती रेखा साहू, श्रीमती किरण सिंह, श्रीमती सुष्मा उपाध्याय, श्रीमती सुषमा चंद्रवंशी, श्रीमती निशा साहू, श्रीमती सतविंदर पाहुजा, विभिन्न समाजसेविकाएं, जनप्रतिनिधि तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से पर्यवेक्षक श्रीमती सरोज शर्मा, श्रीमती पायल पाण्डेय, श्रीमती मनीषा चंद्रवंशी, सुश्री स्वाति कंवर, श्रीमती परमेश्वरी धुर्वे, श्रीमती श्याम धुर्वे, श्रीमती सरिता साहू, श्रीमती कविता राजपूत, श्रीमती मधु भट्ट, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

*खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता*

जलेबी दौड़ – श्रीमती कविता साहू (प्रथम), श्रीमती सरिता साहू (द्वितीय)

कांचा दौड़ – ज्योति चंद्राकर (प्रथम), कलावती (द्वितीय)

कुर्सी दौड़ – उर्मिला चौहान (प्रथम), नीलू (द्वितीय)

अन्य प्रतियोगिताएं – श्रीमती विजयलक्ष्मी (प्रथम), राजकुमारी जायसवाल (द्वितीय)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *