छत्तीसगढ़

बीजादूती ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन


बीजापुर मार्च 2025/sns/ कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के नेतृत्व में विकासखंड भैरमगढ़ के ग्राम पंचायत तालनार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की गई और महिलाओं और पुरुषों को मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन, और गर्भावस्था के दौरान मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। महिलाओं के शिक्षा के महत्व पर भी चर्चा की गई और किशोरियों को शाला से जोड़ने पर भी विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा, मानसिक स्वास्थ्य पर सहायता और घरेलू हिंसा के रोकने के लिए हेल्प लाइन नंबर की जानकारी भी दी गई। यह कार्यक्रम समुदाय में उपस्थित लोगों के लिए बहुत प्रभावी रहा।
कार्यक्रम में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जैसे कि रस्सी खींच, कुर्सी दौड़, और मटका फोड़। ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित सरपंच, उप सरपंच और आंगनबाड़ी कार्यकतार्, सुपरवॉईजर सहित गांव के मुखिया, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, बीजादूतीर ब्लॉक समन्वयक भारत कारम एवं स्वयमसेवकों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *