छत्तीसगढ़

जिला सीईओ पहुंचे दूरस्थ गांव, पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को किया प्रोत्साहित


अम्बिकापुर मार्च 2025/sns/  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 25 फरवरी से 11 मार्च तक आवास पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार अग्रवाल जनपद पंचायत लुंड्रा की दूरस्थ ग्राम पंचायत कर्रा के बकराताल गांव पहुंचे। वहां उन्होंने पीएम जनमन आवास योजना के हितग्राहियों से चर्चा कर उन्हें समय पर आवास पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित किया।

आवास पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सीईओ श्री अग्रवाल ने आवास निर्माण समय सीमा में पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। वहीं अन्य हितग्राहियों को भी मार्च माह तक अपना आवास पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने आवास निर्माण हेतु राशि जारी करने में आ रही तकनीकी समस्याओं को दो दिवस में निराकरण करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

सीईओ श्री अग्रवाल ने बताया कि जिले में 2 हजार 193 पीएम जनमन आवास स्वीकृत हैं, जिसमें 224 आवास पूर्ण हो चुके हैं। वहीं मार्च माह में 490 आवास पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि आवास के लिए हितग्राहियों को चार किस्तों में दो लाख रुपये और 95 मानव दिवस की मनरेगा मजदूरी शासन द्वारा दिए  जा रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लुंड्रा, एसडीओ आरईएस, जिला समन्वयक आवास, तकनीकी सहायक, सचिव, रोजगार सहायक, पूर्व जनपद अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *