विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
सुकमा मार्च 2025/sns/ कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को जिला मुख्यालय सुकमा के मिनी स्टेडियम में किया गया।
प्रतियोगिता में जिले के तीनों विकासखंड के महिला खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, गोला फेंक, भाला फेंक, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो एवं बैडमिंटन सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। भाला फेंक प्रतियोगिता में सुकमा विकासखंड से रुखमणी, गोला फेंक प्रतियोगिता में छिंदगढ़ विकासखंड से पायल कवासी, 100 मीटर दौड़ में कोंटा विकासखंड से पोडियम रीमा। 200 मीटर दौड़ में छिंदगढ़ विकासखंड से जोगी कोमरम को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। जनप्रतिनिधियों ने भी प्रतियोगिता में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन समिति ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्री हुंगा राम मरकाम, श्रीमती भुनेश्वरी यादव, श्रीमती आयशा हुसैन, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री राजेश दास, श्री संजय, जिला खेल अधिकारी श्री वीरुपाक्ष पुराणिक एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।